Zerodha me Account Kaise Khole | Zerodha me online demat account kaise khole hindi

0
22

Zerodha me Account Kaise Khole > दोस्तों आज हम जिस ब्रोकर की बात करने जा रहे हैं बाह Zerodha है Zerodha भारत में नंबर वन broker service है जितने भी ब्रोकर हैं उन सब में बेस्ट है इसमें आप अकाउंट खोलकर बहुत ही आसानी से trading कर सकते हैं

और शेयर को खरीद और बेच भी सकते हैं आप Zerodha के अकाउंट में शेयर को होल्ड करके भी लंबे समय तक रख सकते हैं और Zerodha का चार्ज भी other ब्रोकर की तुलना में काफी कम होता है इसलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे कि Zerodha में किस प्रकार आप अकाउंट खोल सकते हैं और इसके बेनिफिट क्या क्या है अगर आपको भी Zerodha में अकाउंट खोलना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन में डाउट होता है कि Zerodha में ही अकाउंट क्यों खोलें तो हमने हमारे पिछले आर्टिकल में आपको इंडिया के टॉप फाइव ब्रोकर के बारे में बताया है जिनमें से Zerodha नंबर वन पर है और इसके कुछ बेनिफिट्स भी है जिसके कारण Zerodha इंडिया का नंबर बंद broker सर्विस प्रोवाइडर है

Zerodha आपको कई सारे बेनिफिट प्रोवाइड करवाता है जैसे कि

  • Zerodha हमें आप इक्विटी और कम्मनिट्टी दोनों सेवाएं मात्र ₹500 में प्राप्त कर सकते
  • Zerodha में ट्रेडिंग चार्जेस 0.01% और ₹20 प्रति ट्रेड से भी कम होता है
  • Zerodha में डेढ़ लाख ट्रेडर इन्वेस्टर है जो Zerodha में ट्रेड करते हैं
  • दोस्तों Zerodha आपको काफी ज्यादा secure डीमेट अकाउंट प्रदान करता है जिसमें आप शेयर खरीद कर रखते हैं
  • Zerodha का dash बोर्ड भी काफी आसान है और यह  यूजर को यूजर फ्रेंडली है जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से dashbord को समझ सकते हैं
  • Zerodha की कस्टमर सर्विस इंडिया की बेस्ट कस्टमर सर्विस है और आप इसके द्वारा बड़ी आसानी से कोई भी सवाल इनसे पूछ सकते हैं Zerodha इक्विटी डिलीवरी चार्ज आपसे किसी भी प्रकार का नहीं लेता
  •  तो दोस्तों इन सब छोटे बड़े फायदे को मिलाकर जलोदा के कई सारे बेनिफिट हैं

Zerodha me online demat account kaise khole hindi Open Demat & Trading Account

दोस्तों अब बात करते हैं कि Zerodha में आप डीमेट अकाउंट कैसे खोल सकते हैं तो Zerodha में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको दो प्रकार की प्रोसेस है पहली ऑनलाइन है जिससे आप घर बैठे भी Zerodha में अकाउंट खोल सकते हैं और दूसरी ऑफलाइन है आप जो किसी भी ब्रांच में जाकर डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं

अब हम zerodha के दस्तावेज डॉक्यूमेंट की बात

अकाउंट ओपनिंग चार्जेस

दोस्तों Zerodha के अकाउंट ओपनिंग चार्ज बहुत ही कम होते हैं जैसे कि आपको कम मिलती अकाउंट ओपनिंग चार्जेस ₹200 है और Zerodha ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्ज ₹300 है और जिसका पर ईयर लगने वाला एनुअल मेंटेनेंस चार्ज ₹300 है दोस्तों अगर आप इक्विटी में ट्रेड करना चाहते हैं तो आप ₹300 में डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और ट्रेड कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि iquity प्लस कम्युनिटी दोनों में आपको ट्रेड करना है तो आप ₹500 में दोनों में अकाउंट खुलवा सकते हैं

Zerodha डॉक्यूमेंट लिस्ट

Zerodha में आपको अकाउंट ओपन करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे आपके पास पैनकार्ड होना चाहिए कैंसिल चेक इनकम प्रूफ आधार कार्ड जो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए पासपोर्ट साइज फोटो और एक blank पेपर पर आपके सिग्नेचर

 ऑनलाइन Zerodha अकाउंट खोलने की फुल process

  •  दोस्तों सबसे पहले आपको Zerodha की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर साइन अप बटन पर क्लिक करें
  •   वहां पर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसमें मोबाइल नंबर डालकर continew बटन पर क्लिक करें
  •  अब आपके पास ईमेल आईडी होना चाहिए और जो मोबाइल नंबर आप दे रहे हैं वह पहले किसी अकाउंट में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
  •  अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी जिसमें 6 डिजिट होंगे आपको उस वीटीपी को  भरकर कंफर्म वाली बटन पर क्लिक करना है
  •  आपको इसी तरह से ईमेल को वेरीफाई करना है
  • अब आपको अगले स्टेप में पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल डालनी होगी उस डिटेल को डालकर आप कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • अब आप पेमेंट वाले सेक्शन में पहुंच जाएंगे वहां पर आपको इक्विटी और कम्युनिटी दोनों मोड दिए हुए होंगे अगर आप दोनों में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो ₹500 चार्ज लगेगा और दोनों पर टिक करके  कंटिन्यू पर क्लिक करे
  • अब आप पेमेंट करने के लिए यूपीआई और नेट बैंकिंग दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं
  •  जब आपका पेमेंट कंप्लीट हो जाता है तो इसके बाद आपको कनेक्ट esingn पर क्लिक करना होगा
  •  अब आप सभी नियम और शर्तों को पढ़ ले और उसके बाद आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे
  • अब आप अगले स्टेज पर पहुंच जाते हैं जहां पर आपको otp प्राप्त होती है उस ओटीपी को एक कागज पर लिखने और वेबकैम ipv पर आपके फेस के सामने रखकर उस ओटीपी को वेरीफाई करे
  • अब आपको कोई डॉक्यूमेंट इसमें अपलोड करने होंगे जैसे कि बैंक proof  पैन कार्ड और करंट सिग्नेचर
  • अब दोस्तों आप अगले स्टेट में इनिक्विटी esign कम्युनिटी पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद आप ईमेल आईडी पर आई otp उसमें एंटर करें मतलब जो ईमेल आईडी पर ओटीपी आई है उसे इंटर करें
  • अब आपके पास एक और ओटीपी आएगी जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस आधार कार्ड पर और आपको ध्यान पूर्वक उसको वेरीफाई करना है
  •  और अंत में आपको पावर ऑफ अटॉर्नी मिलती है जिसको आपको डाउनलोड करना है उसमें सिग्नेचर करके आपको वेबसाइट पर अपलोड कर देना है
  • दोस्तों जब आप यह सब process पूरी कर लेते हैं तो अब आपका zerodha का अकाउंट बनकर तैयार हो गया है अब आपके इस अकाउंट में 12 से 24 घंटे लगते हैं जो zerodha की तरफ से approved होता है इसके बाद आप इस अकाउंट में ट्रेडिंग कर सकते हैं

Zerodha me Account Kaise Khole आर्टिकल आपको  कैसा लगा

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल Zerodha me Account Kaise Khole में आपको बताया है कि किस प्रकार आप जीरोधा में अकाउंट खोल सकते हैं और इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा Zerodha me Account Kaise Khole कैसा लगा

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here