what is ipo in hindi > दोस्तों अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि आईपीओ क्या होता है और किस प्रकार आईपीओ को खरीदा जाता है तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको आईपीओ से संबंधित सारी जानकारी बताएंगे
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि IPO kya होता है और आईपीओ कैसे खरीदा जाता है आईपीओ क्यों खरीदना चाहिए और कंपनी आईपीओ क्यों निकालती है ipo निकालने से कंपनी को क्या फायदा होता है और यह आईपीओ से शेयर कैसे बनते हैं इन सब की जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें
what is ipo in hindi
जब कोई प्राइवेट कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फंड इकट्ठा करती है और अपनी कंपनी के कुछ शेयर मार्केट में issu करती है जिससे कि पब्लिक उन्हें खरीद सके इसी प्रक्रिया को ipo कहते हैं अगर कोई भी कंपनी जो प्राइवेट होती हैवाह शेयर मार्केट में लिस्ट कर देती है तो इसके बाद वह कंपनी प्राइवेट से पब्लिक हो जाती है और आप उन कंपनियों के शेयर मार्केट में आसानी से खरीद और बेच सकते हैं
दोस्तों हर महीने कई सारी कंपनियों के ipo आते रहते हैं और कुछ आईपीओ अच्छे होते हैं और कुछ बेकार होते हैं इन्वेस्टर इन आईपीओ में पैसा लगाते रहते हैं जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिलते रहते हैं
IPO पर नजर कैसे रखे
दोस्तों अगर आपको आईपीओ पर नजर रखना है तो आप आईपीओ कैलेंडर के द्वारा इन पर बड़ी आसानी से नजर रख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आईपीओ कब खरीदना चाहिए
comepany ipo क्यों लाती है
दोस्तों कंपनी को पैसे की जरूरत होती है और वह आईपीए निकालती है जिससे कि आईपीओ को आम जनता खरीद सके और उस कंपनी के पास पैसे आ जाए और वह अपने बिजनेस में ग्रो कर सकें और इन आईपीओ के 2 तरीके होते हैं
Share Capital
पहले नंबर पर आता है शेयर कैपिटल शेयर कैपिटल में कंपनी को कंपनी में निवेशकों को हिस्सेदारी दी जाती है जिससे कि वह शेयर खरीद के उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं या फंड इक्कठा करने की प्रक्रिया को कैपिटल फंड कहते हैं और इन्हें शेयर मार्केट में Share Capital कहा जाता है
Debentures
दूसरे नंबर पर आते हैं उन्हें बोलते हैं Debentures या लोन कैपिटल इनसे इनके द्वारा जनता से जो पैसा लिया जाता है वाह लोन के स्वरूप में लिया जाता है और उन्हें एक फिक्स समय सीमा पर रिटर्न किया जाता है
जिसमें जनता का कुछ प्रॉफिट भी रिटर्न होता है जैसे कि आपने ₹1000 लगाए तो उसमें fix रहता है कि 6 महीने में या आपको 1215 या 2000 जितने भी तय किए जाते हैं उस हिसाब से वापस मिल जाते हैं इसमें आपको कंपनी की किसी भी प्रकार की हिस्सेदारी नहीं मिलती
प्रॉस्पेक्टस क्या हैं?
दोस्तों यह जो प्रॉस्पेक्टस होता है वाह कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जब भी कोई कंपनी अपने आप को आईपीओ में लिस्टेड करती है तो सबसे पहले प्रॉस्पेक्टस से जारी करती है यह मान कर चलिए कि यह कंपनी का लीगल डॉक्यूमेंट है
जो आईपीओ में रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है और इसमें कंपनी की सारी जानकारी दी हुई होती है इस प्रोटोकॉल में दी जाने वाली कुछ जानकारी इस प्रकार है
जैसे कि शेयर की प्राइस क्या होगी कंपनी का प्रोफाइल इसमें कितना रहेगा आपसे लिए हुए पैसे का इस्तेमाल कहा करेंगे कंपनी अपने कितने शेयर जारी कर रही है आईपीओ के डायरेक्टर मैनेजर कौन है और भी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इसमें लिस्टेड रहती हैं इस डॉक्यूमेंट को भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी सेबी apporoved किया जाता है
कंपनी आईपीओ क्यों जारी करती है
जब किसी कंपनी को अपनी कंपनी में और ज्यादा इन्वेस्ट करना है या और बड़ा बिजनेस करना है या कह सकते हैं वाह और अपने कंपनी का आकार बदलना चाहती है और उसे पैसे की आवश्यकता होती है तब बाह कंपनी आईपीओ में लिस्टेड होती है और अपने शेयर मार्केट में उतारती है
कम्पनी आईपीओ कैसे लाती है?
दोस्तों किसी भी कंपनी को आईपी लाने के लिए उसे 6 स्टेप को फॉलो करना होता है जिसके बाद ही रजिस्टर्ड होती है और आईपीओ लाती है
- हाईपीओ ओपनिंग आईपीओ ओपनिंग में सुबह 9:00 बजे उसके आईपीओ ओपन होता है और इस आईपीओ ओपनिंग के साथ कोई भी व्यक्ति आईपीओ में अप्लाई कर सकता है
- क्लोजिंग आईपीओ मैं आपको एक समय सीमा दी जाती है आईपीओ खुलने की यानी कि 3 से 5 दिन बाद इसकी क्लोजिंग हो जाएगी और जो समय आपको दिया जाता है आवेदन करने का उस समय तक आप को आवेदन करना होता है आईपीओ खरीदने के लिए
- आईपीओ allotment में व्यक्ति स्टेटस चेक करते रहते हैं allotment आईपीओ लिस्टेड हुआ या नहीं हुआ
- चौथे नंबर पर आता है मनी refund अगर आपका आईपीओ allotment नहीं होता है तो उसके अगले दिन आपके पैसे वापस कर दिए जाते हैं
- पांचवे नंबर पर आता है Shares Credited जब आपका आईपीओ allotment हो जाता है तो आपको अगले दिन आपके डीमेट अकाउंट में शेयर की डिलीवरी की जाती है जिसे बोलते हैं Shares Credited
- छठे नंबर पर आता है आईपीओ लिस्टिंग और उसके अगले दिन आपको शेयर मार्केट में उस शेयर की कीमत दिखाई देती है
issu का नाम
जब कोई कंपनी आईपीओ लाती है तो उसका एक शेयर मार्केट में नाम issu होता है जैसे पेटीएम कंपनी अगर ipo आएगी तो उसका नाम पेटीएम होगा ऐसे ही हर कंपनी का एक नाम शेयर मार्केट में issu होता है
issu का प्रकार
कंपनी अपने शेयर दो प्रकार से issu करती हैं पहले नंबर पर आता है Book Building दूसरे नंबर पर आता है fix price पहले नंबर वाले में कंपनी में आईपीओ के दौरान बोली लगाकर शेयर खरीद सकते हैं इसमें कोई फिक्स प्राइस नहीं होता जबकि fix price दूसरे नंबर पर आता है fix price में आप किसी भी प्रकार की बोली नहीं लगाते जो कंपनी द्वारा fix किया जाता है उसी कीमत में आपको शेयर खरीदना होता है
कीमत बैंड (Price Band)
दोस्तों ज्यादातर कंपनियां जो होती हैं वाह अपना शेयर फिक्स रखती हैं यानी कि वह शेयर fix प्राइस में मार्केट में लाएंगे लेकिन जो कंपनियां infatexture से संबंधित होती हैं उनकी कीमत फिक्स नहीं होती और उनकी कीमत सेबी और रिजर्व बैंक द्वारा तय की जाती है
लॉट साइज़ (Lot Size)
लॉट साइज वाह होता है जिसमें आईपीओ में कंपनी के शेयर आपको ग्रुप में खरीदने होते हैं यानी कि आपको एक शेयर नहीं मिलता इसमें आपको लौट खरीदना पड़ता है और लॉट 10 शेयर 25 50 शेयर ऐसा कितना भी बड़ा हो सकता है आपको लॉट में ही आईपीओ में शेयर मिलते हैं
सब्सक्रिप्शन (Subscription)
Subscription का मतलब होता है कि आईपीओ के लिए कितने लोगों ने अप्लाई किया है मान के चलिए किसी कंपनी ने एक लाख शेयर निकालें और उस कंपनी में तीन लाख लोगों ने अप्लाई कर दिया तो उस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन होगा 3 गुना
आईपीओ में निवेश कौन कर सकता है
आईपीओ में निवेश कौन कर सकता है तो दोस्तों आईपीओ में कोई भी निवेश कर सकता है उसके लिए आप उसके पास पैन कार्ड बैंक अकाउंट डीमैट अकाउंट होना जरूरी होता है अगर आपके पास यह सब है तो आप किसी भी कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट करने के योग हैं और आप ₹200000 तक का मैक्सिमम इन्वेस्ट उस कंपनी में कर सकते हैं
आईपीओ में निवेश कैसे करते हैं
आईपीओ में निवेश कैसे करते हैं तो दोस्तों अगर आपके पास डीमेट अकाउंट है तो आप आईपीओ में बड़ी आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप आईपीओ खरीद सकते हैं
आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कंपनी द्वारा जारी किए गए शेयर की कीमत कितनी है उस कंपनी की बाजार में गुडविल कैसी है कंपनी के प्रमोटर की साख का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए और उस कंपनी को उसके जैसी दूसरी कंपनियों से कंपेयर करके जरूर देखना चाहिए और उस कंपनी की मार्केट मेंरेटिंग कितनी है इन सब बातों का ध्यान आपको आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले रखना चाहिए
what is ipo in hindi और आईपीओ में निवेश कैसे करे हिन्दी
दोस्तों हमने हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल what is ipo in hindi में आपको बताया है कि IPO kya hai और आईपीओ में निवेश कैसे करते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा