best demat account | top 5 demat account

0
17

best demat account >  दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास डिमेंट ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी होता है डिमैट अकाउंट में अकाउंट होता है जिसमें आप खरीदे हुए share को रखते हैं और आपका सब डाटा इसमें इलेक्ट्रिकल्स फॉर्म में स्टोर रहता है

जबकि ट्रेडिंग अकाउंट वाह अकाउंट होते हैं जिनमें आप शेयर को खरीदते हैं या फिर ट्रेडिंग करते हैं यह दोनों एक ही साथ खोले जाते हैं लेकिन यह अलग-अलग होते हैं मतलब कि आप अगर कोई एप्लीकेशन यूज करते हैं तो दोनों एक साथ काम करते हैं

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इंडिया के टॉप बेस्ट डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में कुछ ऐसे डीमेट अकाउंट के बारे में बताएंगे जिनमें आप फ्री में भी अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए इस आर्टिकल को प्लीज लास्ट तक जरूर पढ़ें

#1 Zerodha

ज़ोरोधा भारत की सबसे अच्छी फाइनेंस सर्विसेज कंपनी है और zerodha के पास इंडिया के सबसे ज्यादा छोटे बड़े निवेशक हैं और zerodha एक ट्रेडिंग अकाउंट के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है

<Benefits of Zerodha

दोस्तों zerodha में आपको चैट करने के लिए डिलीवरी में किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता

  • zerodha में आपको मार्जिन सुविधा 4 से 10 गुना तक मिलती है
  • zerodha में एक 60 डे चैलेंज भी है जिसका फायदा आप अकाउंट खोल कर ले सकते हैं
  • zerodha पास लगभग 1500000 कस्टमर है
  • zerodha पर ट्रेडिंग करते हैं zerodha की वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप slow  इंटरनेट स्पीड पर भी काफी अच्छे से zerodha की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ब्रोकरेज rate 0.01 % या ₹20 से कम रहते हैं
  • zerodha पर हरदिन लगभग 10 हजार करोड़ का लेनदेन प्रतिदिन होता है  zerodha का एप्लीकेशन ट्रेडिंग करने के लिए काफी अच्छा है और यह आसानी से काम भी करता है

<Account & Brokerage Fees

Delivery/Trading Charges
Trading Account Opening ₹ 0
Trading Account Maintenance ₹ 0
Demat Account Opening ₹ 300/-
Demat Account Maintenance ₹ 300/-
Equity Option ₹ 20 Per Trade
Equity Inter Trade & Futures ₹ 0
Actual Equity Delivery ₹ 0.01% of Value or 20 Per Trade Which is Lower

#2 Upstox

दोस्तों दूसरे नंबर पर आता है upstox upstox कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है और इसने zerodha के बाद मार्केट में अपना ही पकड़ मजबूत की है और यह भारत का दूसरा सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर सर्विस देने वाली कंपनी हैं

Benefits of upstox

  • upstox बहुत ही बहुत लौ रेट में आपको ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है
  • upstox पर डेली 5000 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन यानी कि टर्नओवर होता है
  • upstox पर खाता खोलने की सुविधा काफी आसान है और आप मात्र 2 घंटे के अंदर upstox पर खाता खोल सकते हैं
  • upstox की सर्विस भी अच्छी हैं और इसकी कस्टमर सर्विस सबसे बेहतरीन हैं आपको हर पल हर समय रिप्लाई देने के लिए मौजूद रहती है और इसकी कॉल सर्विस से आप किसी भी समय हेल्प ले सकते हैं
  • वही आप upstox के रेट की बात की जाती है तो इसमें इंट्राडे पर 0.01 % tax लगता है
  • आप इस पर भी अकाउंट खोल सकते हैं और इस पर refer and earn चलता रहता है इसमें आपको 250 से लेकर ₹600 तक का ऑफर चलता रहता है आप इसमें refer करते हैं तो आपको यह देखना होगा इसका ऑफर रेफर एंड अर्न चलता रहता है

<Account Opening Charges

Delivery/Trading Charges
Trading Account Opening ₹ 150
Trading Account Maintenance ₹ 0
Demat Account Opening ₹ 0/-
Demat Account Maintenance ₹ 150/-

#3 5Paisa

तीसरे नंबर पर आता है 5paisa 5paisa भी एक काफी अच्छी stock brocker कंपनी है और इससे भी आप काफी आसानी से trade कर सकते हैं यह सारी कंपनियों से अलग है और यह आपको लो कॉस्ट में डीमैट खाता देता है

<Benefits of 5paisa

  • 5paisa की एक खास बात है इसमें आप पहले जब भी 5 ट्रांजैक्शन करोगे उसमें आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता और 5 ट्रांजैक्शन के बाद आपको हर लेन-देन पर ₹10 चार्ज करता है
  • 5paisa में कितना भी बड़ा अकाउंट  हो जब आप इसमें अकाउंट खोलते हैं तो आपको फर्स्ट ईयर किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता लेकिन सेकंड ईयर से आपको इसका मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ता है जो कि ₹250 के आसपास रहता है
  • 5paisa में आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप यहां से इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं 5paisa पर अकाउंट खोलने के का चार्ज ₹650 होता है

<Brokerage & Margin

वही बात की जाए 5paisa के ब्रोकरेज चार्ज की तो 5paisa में ब्रोकरेज का चार्ज काफी कम है आप जब भी इसमें ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 10 रूपए पर ट्रांजैक्शन फीस trajection करने पर 5paisa को देनी पड़ती है

लेकिन 5paisa में मार्जिन और इक्विटी इंट्राडे में आपको 15 गुना मिलता है और इक्विटी डिलीवरी में मार्जिन आपको 5 गुना मिलता है और इसके बाद जितनी भी प्रकार की ट्रेड होती हैं उन सबमें आपको margin 2 गुना तक मिलता

#4 Sharekhan

दोस्तों चौथे नंबर पर आता है Sharekhan शेरखान भी भारत की कॉपी जानी मानी कंपनी है और इस कंपनी की स्थापना फरवरी 2000 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और Sharekhan की 26 सौ से ज्यादा ब्रांच भारत के 575 शहरों में मौजूद है और 5000 से ज्यादा कर्मचारी आज शेरखान के ग्राहकों को कोई दिन-रात हैंडल करते हैं

Sharekhan में खाते दो प्रकार के होते हैं

पहले नंबर पर आता है क्लासिक अकाउंट क्लासिक अकाउंट एक प्रकार का ऑनलाइन अकाउंट है जो सामान इन्वेस्टर traders इस्तेमाल करते हैं

दूसरे नंबर पर आता है ट्रेड टिगर अकाउंट यह अकाउंटेंट उनके  लिए है जो डेली ट्रेड करते हैं इस अकाउंट में अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देना नहीं देना  पड़ता इसमें डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों का चार्ज होता है लेकिन आपको 1 साल के बाद इसकाannual का मेंटेनेंस चार्ज ₹750 देना पड़ता है इसमें आपको डिलीवरी पर 0.5% चार्ज देना पड़ता है

Sharekhan Account Charges

  • Demat Account खोलने का चार्ज 0 रुपये और
  • Trading Account खोलने के लिए 0 रुपये|
  • Annual Account Maintenance 750 रुपये सालाना|

<Brokerage Fees Structure 

  • Delivery 0.5% (न्यूनतम 10 पैसे/ शेयर)
  • Equity Futures 0.1%
  • Equity Options 100 रूपये Per lot और प्रीमियम ओअर 2.5%  जो भी ज्यादा हो
  • Intraday की Trading पर 0.1% (न्यूनतम 5 पैसे/ शेयर)

#5 Angel Broking

पांचवे नंबर पर आता है एंजल ब्रोकिंग एंजल ब्रोकिंग भारत की सबसे ज्यादा पुरानी ब्रोकरेज सर्विस देने वाली कंपनी हैं एंजल ब्रोकिंग भारत के 900 से ज्यादा सेहरो में इसका नेटवर्क काफी अच्छे से फैला हुआ है और इस कंपनी के पास 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों की संख्या है यह काफी अच्छी फाइनेंस सर्विस प्रदान करती है

दोस्तों एंजल ब्रोकिंग का मोबाइल एप्लीकेशन भी है और यह इस्तेमाल करने में काफी आसान है और इसके द्वारा शेयर खरीद और बेच सकते हैं और किसी भी पोर्ट पोलियो को ट्रैक कर सकते हैं

दोस्तों एंजेल ब्रोकिंग के द्वारा बाजार के उतार-चढ़ाव को काफी अच्छे से एनालाइज कर सकते हैं और शेयर मार्केट की सारी जानकारी आप इसके ऐप में ले सकते हैं दोस्तों अगर आप इसमें ट्रेडिंग करते हैं तो आप 1 घंटे में इसकी केवाईसी कंप्लीट करके  ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं इसमें अकाउंट ओपनिंग चार्ज जीरो है

डीमैट  ट्रेडिंग दोनों अकाउंट में आपको जीरो चार्ज लगता है जबकि एनुअल मेंटेन चार्ज की बात की जाए तो यह ₹450 पर ईयर होता है

Account Opening Charges 

  • Demat Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0/-
  • Trading Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0/-

<Annual Maintenance Fees

Angel Classic में 10,000 से 24,999 की ट्रेडिंग पर आपको  – 450 रुपये हर साल चार्ज देना पड़ता है

top 5 best demat account & Trading Account 2024 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल top 5 best demat account & Trading Account 2021  में आपको बताया है कि भारत के 5 बेस्ट ब्रोकर कौन-कौन से हैं और इनका चार्ज कितना है और आप इसमें आपके लिए अच्छा कौन सा रहेगा अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल top 5 Best Demat & Trading Account 2021  अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here