Deepak Chahar biography in hindi | Deepak Chahar biography wikipedia ipl team salary hindi mai 

0
160

Deepak Chahar biography in hindi > दीपक चाहर  टीम इंडिया के लिए टेस्ट T20 और ओडीआई क्रिकेट में खेलते हैं और वाह टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ है दीपक चहर के पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है दीपक चहर की मां का नाम फ्लोरेंस चाहर  है दीपक चहर के भाई का नाम राहुल चाहर है जो कि एक क्रिकेटर हैं

Deepak Chahar Personal Information

Name Deepak Chahar
Born August 07, 1992
Agra, Uttar Pradesh
Age 28 years 222 days
Teams India, Rajasthan, Rajasthan Royals, Rising Pune Supergiant, Ajmer Panthers, Chennai Super Kings, India A, India B
Nickname Chahar
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm medium

Deepak Chahar birthplace and family

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है दीपक चाहर के पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर दीपक चाहर के भाई का नाम राहुल चाहर दीपक चाहर की मां का नाम फ्लोरेंस रबाडा है दीपक चहर की बहन का नाम मालती चाहर है और वह मॉडल हैं और उनकी बहन 2014 की मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थी

Deepak Chahar age

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है दीपक चाहर  की अभी के हिसाब से उम्र 29 वर्ष है और वह एक युवा क्रिकेटर हैं

Deepak Chahar height and weight

दीपक चाहर की हाइट सेंटी मीटर में 180 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.80 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5 फुट 11 इंच है दीपक चाहर का वजन  75 किलोग्राम है

Deepak Chahar girlfriend name

दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को नहीं पता है वह दीपक चाहर ने इसको प्राइवेट रखा है अभी तक इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी किसी को नहीं दी गई है और जितनी भी खबर दीपक की गर्लफ्रेंड के बारे में लिखी गई है सारी खबर फर्जी है

Deepak Chahar sister name

दीपक चाहर की बहन का नाम मालती चाहर है और वाह मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स भी रह चुकी हैं दीपक चाहर उनके साथ कई फोटो शेयर करते रहते हैं मालती चाहर के इंस्टाग्राम पर 4.12 लाख फॉलोअर्स हैं और वह इंस्टाग्राम पर 4 लोगों को फॉलो करती हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 326 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

Deepak Chahar net worth

दीपक चाहर की नेटवर्क की बात की जाए तो दीपक चाहर की नेट वर्थ 8 मिलियन यूएस डॉलर है

Deepak Chahar twitter followers

दीपक चाहर के ट्विटर पर 1.54 लाख फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर 11 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन अगस्त 2019 में किया था उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है दीपक चाहर ने अभी तक अपने ट्विटर हैंडल से 52 ट्वीट किए हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वह लेटेस्ट ट्वीट करते रहते हैं

Deepak Chahar instagram followers

दीपक चाहर के इंस्टाग्राम पर 8.89 लाख फॉलोअर्स है और वाह इंस्टाग्राम पर 22 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अभी तक 217 पोस्ट शेयर की हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वह फोटो और वीडियोस हमेशा शेयर करते रहते हैं

Deepak Chahar ipl team 

दीपक चहर को 2011 में राजस्थान रॉयल्स में खरीदा था और 2012 में भी वाह राजस्थान के लिए खेले हैं लेकिन 2013 14 और 15 में दीपक चाहर को आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा और 2016 में दीपक चाहर को 10 लाख रुपए में पुणे ने खरीदा और 2017 में भी पुणे के लिए आईपीएल खेले 10 लाख रुपए में लेकिन 2018 में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग में 80 लाख रुपए में खरीदा और वह 2018 से अब तक ₹80 लाख रूपए ईयर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं

Deepak Chahar ipl salary

  • TEAM :  Chennai Super Kings
  • SALARY (2021) :₹ 8,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 36,000,000
  • IPL Salary Rank : 246

दीपक चाहर को 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने ₹10 में खरीदा था और 2012 में उन्हें 10 लाख रुपए में राजस्थान ने रिटर्न किया और 2013 14 और 15 में दीपक चाहर को किसी ने नहीं खरीदा और 2016 में उन्हें पुणे ने 10 लाख रुपए मैं खरीदा और 2017 में उन्हें पुणे ने 10 लाख रुपए में रिटर्न किया लेकिन 2018 में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 80 लाख रुपए में खरीदा और 2018 से अब तक वाह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ₹80 लाख प्रति वर्ष के हिसाब से आईपीएल में खेलते हैं

Deepak Chahar ipl team year salary 

Year Team Salary
2021 Chennai Super Kings ₹ 8,000,000
2020   (Retain) Chennai Super Kings ₹ 8,000,000
2019   (Retain) Chennai Super Kings ₹ 8,000,000
2018 Chennai Super Kings ₹ 8,000,000
2017 Rising Pune Supergiant ₹ 1,000,000
2016 Rising Pune Supergiant ₹ 1,000,000
2012 Rajasthan Royals ₹ 1,000,000
2011 Rajasthan Royals ₹ 1,000,000
Total ₹ 36,000,000

 

Deepak Chahar international debut 

दीपक चाहर ने अपना ओडीआई डेब्यू 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ किया था और दीपक चाहर ने अपना T20 डेब्यू 18 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और दीपक चाहर ने अपना आईपीएल डेब्यू 17 मई 2016 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था

ODI debut
vs Afghanistan at Dubai International Cricket Stadium , Sep 25, 2018
T20 debut
vs England at County Ground, Jul 08, 2018
IPL debut
vs Delhi Capitals at Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, May 17, 2016

Deepak Chahar odi wicket and career

Deepak Chahar odi debut > दीपक चाहर ने अपना odi डेब्यू 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ किया था और इस मैच में दीपक चाहर ने 4 ओवर में 36 रन दिए थे और 1 विकेट अपने नाम किया था वही दीपक चाहर ने बेटिंग में 14 बॉल में 12 रन बनाए थे और यह मैच टाई पर खत्म हुआ था

Deepak Chahar odi wicket >  दीपक चाहर ने अभी तक तीन ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 2 विकेट अपने नाम किए हैं दीपक चाहर का बेस्ट 37 रन देकर एक विकेट है और दीपक चाहर कि इकोनमी 6.14 की है जबकि उनका एवरेज 14 का रहा है

Deepak Chahar t20 wicket and career

Deepak Chahar t20 debut > दीपक चाहर ने अपना t20  डेब्यू 28 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में दीपक चाहर 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था
Deepak Chahar t20 wicket > दीपक चाहर ने 13 T20 मैच खेले हैं जिनकी 13 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 18 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 7 रन देकर छह विकेट है और उनकी 7.57 की है और एवरेज उनका 20 का है

Deepak Chahar ipl wicket and career

Deepak Chahar ipl  debut >दीपक चाहर ने अपना आईपीएल डेब्यू 17 मई 2016 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था और इस मैच में दीपक चाहर ने 2 ओवर में 13 रन दिए थे वह कोई भी विकेट नहीं लिया था
Deepak Chahar ipl wicket > दीपक चाहर ने 48 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 48 इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 45 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 15 रन देकर तीन विकेट और इकोनमी  7.2 की है और एवरेज उनका 28 का रहा है

Deepak Chahar career stats > 

Deepak Chahar Batting Statistics

Test ODI T20I IPL
Mat 3 13 48
Inn 2 4 10
Runs 18 1 78
Avg 18.0 0.0 11.14
SR 81.82 100.0 139.29
HS 12 1 39
NO 1 4 3
100s 0 0 0
50s 0 0 0
4s 1 0 2
6s 0 0 6
Deepak Chahar Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 3 13 48
Inn 3 13 48
Balls 126 287 1000
Runs 129 362 1271
Wkt 2 18 45
BBI 37 / 1 7 / 6 15 / 6
BBM 37 / 1 7 / 6 15 / 6
Eco 6.14 7.57 7.63
Avg 64.5 20.11 28.24
5W 0 1 0
10W 0 0 0

 

Deepak Chahar biography wikipedia ipl team salary hindi mai 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Deepak Chahar biography wikipedia ipl team salary hindi mai  में आपको दीपक चाहर के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएं है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here