demat account kya hai hindi | demat account kaise khole

0
6

demat account kya hai hindi >  दोस्तों हम हमारे इस आर्टिकल में बात करेंगे डीमेट अकाउंट क्या होता है और आप डिमैट अकाउंट कैसे खोल सकते हैं डिमैट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं भारत के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी sebi जो शेयर मार्केट को हैंडल करती है उसने साफ तौर से कहा है कि डीमेट अकाउंट के बगैर आप शेयर खरीद नहीं सकते

इसलिए अगर आपको शेयर खरीदना या बेचना है तो आपको demat अकाउंट खोलना बहुत जरूरी है इसीलिए हमारी इस पोस्ट में आप बने रहिए क्योंकि हम हमारी इस पोस्ट में आपको demat account kya hai hindi डिमैट अकाउंट कैसे खोले जाते हैं डीमेट अकाउंट खोलने के क्या बेनिफिट है  डीमैट एकाउंट खोलकर आप शेयर कैसे खरीद सकते हैं उन सब के बारे में स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे तो  चलिए चलते हैं हमारे मेन टॉपिक की ओर demat account kya hai hindi

भारत में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए दो तरह के डिपॉजिटरी उपलब्ध है पहले पर आता है nsdl और दूसरे पर आता है cdsl nsdl यानी कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड सीडीएसएल मतलब सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड इन दोनों को डीमैट अकाउंट खोलने के अलग-अलग प्रकार हैं और यह अलग अलग तरह से शेयर को आयोजित करती हैं हम इस आर्टिकल में आपको वह भी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे

डीमैट अकाउंट क्या होता है?

सबसे पहले जानते हैं डीमेट अकाउंट क्या है तो डिमैट अकाउंट का मतलब होता है कि डिमटेरियलाइजेशन जो आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन को एक इलेक्ट्रिकल फॉर्म में स्टोर सकता है और यहां पर आपके सारे ट्रांजैक्शन स्टोर रहते हैं सरल शब्दों में बात की जाए तो जैसे आपके पैसे को रखने के लिए बैंक अकाउंट होता है उसी प्रकार शेयर को देखने के लिए  डिमैट अकाउंट होता है इसी को हम डीमेट अकाउंट बोलते हैं

 डीमेट अकाउंट की जरूरत क्यों होती है

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि डीमेट अकाउंट की जरूरत क्यों होती है तो हम जितने भी शेयर खरीदते हैं वाह अभी डीमैट अकाउंट में ही रखते हैं

और जो भी शेयर खरीदना चाहता है उसके दो प्रकार के अकाउंट होते हैं

#1 Trading Account पहले नंबर पर आता है ट्रेडिंग अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट वाह अकाउंट होता है जिसमें आप जितने भी शेयर बाय ओर सेल करते हैं उन सब का ट्रांजैक्शन ट्रेडिंग अकाउंट में होता है

#2 Demat Account दूसरा आता है डीमेट अकाउंट जिसके द्वारा आप अपने खरीदे और बेचे शेयर को secure तरीके से स्टोर करके आप के share को रखता है जितना भी जितने भी शेयर का ट्रांजैक्शन हुआ है वाह डीमैट अकाउंट में होता है

 डीमेट अकाउंट के फायदे

दोस्तों डीमैट अकाउंट ने शेयर बाजार को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है पहले आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए broker के पास जाना पड़ता था लेकिन डिमैट अकाउंट के द्वारा आप घर बैठे भी बड़ी आसान तरीके से शेयर का लेन देन कर सकते हैं

और यह प्रक्रिया  सुरक्षित है इसके अलावा डिमैट अकाउंट के शेयर मार्केट में कई सारे फायदे हुए हैं जैसे की लौ कॉस्ट हो गया है कम चार्ज देना पड़ता है शेयर खरीदने और बेचने के लिए पेपर की जरूरत नहीं पड़ती जिसमें आपको सब कुछ ऑनलाइन होता है और ऑटो अपडेट मतलब इसमें आपको कोई भी अपडेट करने की जरूरत नहीं है stump ड्यूटी की भी जरूरत नहीं पड़ती और इसकी सुरक्षा बहुत ही अच्छी है

डीमेट अकाउंट कैसे खोलें

अब बात आती है कि डीमेट अकाउंट कैसे खोलते हैं तो डीमेट अकाउंट खोलना आपके लिए बहुत ही आसान है और भारत में ऐसे कई सारेbroker है जो आप को बड़ी आसानी से डीमेट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं इनमें zerodha नंबर वन पर है और आप इसमें काफी आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं और इसमें 1500000 ट्रेडर है जो  इसमें ट्रेड करते हैं

 डिमैट अकाउंट चार्जेस

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपसे एक चार्ज किया जाता है और यह कुछ स्कीम के तहत आप ज्यादातर कंपनियां फ्री में भी खोलती हैं अगरवाह  चार्ज करती हैं तो आपसे अकाउंट ओपनिंग की ट्रांजैक्शन फीस और एनुअल मेंटेनेंस फीस ही लेंगे और यह हर कंपनी का अलग-अलग होता है अगर आप zerodha में अकाउंट खोलते हैं तो आपको ₹500 अकाउंट ओपनिंग charge देना पड़ेगा इसके अलावा आप जब भी इसमें ट्रांजैक्शन करेंगे आपको ₹20 पर ट्रांजैक्शन का चार्ज लगेगा

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

दोस्तों डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए और इसमें आपको 15 मिनट का समय लगेगा और उन जरूरी डॉक्यूमेंट में सबसे पहले आता है मोबाइल नंबर आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए और उसमें एक ईमेल आईडी भी होना चाहिए

इसके अलावा आपके आधार कार्ड का एक फोटो पैन कार्ड का एक फोटो एक आपकी सेल्फी आपके सिग्नेचर और एक कैंसिल चेक और आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए यह सब कुछ आपके पास है तो आप बड़ी आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं

भारत में नए लोगों द्वारा जो डीमेट अकाउंट खोलना चाहते हैं उनके द्वारा पूछे गए सबाल जो इस प्रकार हैं

क्या डी मेटल ट्रेडिंग अकाउंट अलग-अलग होते हैं  एक ही होता है तो हां बिल्कुल डिमेट ट्रेडिंग अकाउंट अलग-अलग होते हैं डीमैट अकाउंट में आपके शेयर स्टोर होते हैं और ट्रेडिंग अकाउंट में आप जितने भी शेयर खरीदते और बेचते हैं वाह  ट्रेडिंग अकाउंट होता है

 एक व्यक्ति कितने डीमेट अकाउंट खोल सकता है तो जैसे आप बैंक अकाउंट जितने चाहे उतने अलग-अलग बैंक में खोल सकते हैं उसी प्रकार आप डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट भी अलग-अलग खोल सकते हैं

 भारत में सबसे अच्छा डीमेट अकाउंट कौन सा है  वैसे तो भारत में कई सारे डीमेट अकाउंट खोलने वाली ब्रोकरेज सर्विसेज उपलब्ध हैं लेकिन zerodha आपको बेस्ट है क्योंकि इसका इस्तेमाल हमने खुद किया है

demat account kya hai hindi और डीमैट अकाउंट कैसे खोले आर्टिकल आपको कैसा लगा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल demat account kya hai hindi में आपको बताया है कि आप किस प्रकार डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए इसके अलावा आप डीमेट अकाउंट क्या होता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल demat account kya hai hindi अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here