moeen ali biography in hindi | मोइन अली जीवन परिचय 

0
89

moeen ali biography in hindi > मोइन अली का जन्म 18 जून सन 1987 को हुआ था और मोईन अली की अभी के हिसाब से उम्र 34 साल है उनका जन्मस्थान बर्मिंघम इंग्लैंड है और वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं और 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी मोइन अली खेले थे और वहां इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं जिसने वर्ल्ड कप का फाइनल जीता है

moeen ali birthplace and family 

moeen ali के बेटे का नाम अबू बकर अली है moeen ali के फादर का नाम मुनीर अली है और उनकी मां का नाम शेख हसीना अली है और उनके भाई का नाम जानवर अली है  और मोईन अली का धर्म इस्लाम है

moeen ali age 

मोईन अली का जन्म 18 जून सन 1987 को हुआ था अभी के हिसाब से 34 साल उम्र है

moeen ali height 

मोईन अली की हाइट 178 सेंटीमीटर है और उनकी हाइट फिट में 5 फीट 10 इंच है और मोईन अली का वजन 62 किलोग्राम है उनकी चेस्ट 40 इंच की है बेस्ट 31 इंच हैं

Moeen Ali Twitter

मोईन अली के ट्विटर पर 2514 फॉलोअर्स हैं और वह 106 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं और मोहन अली ने ट्विटर ज्वाइन सन 2014 में किया था और वह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और ट्विटर पर उनसे ज्यादा फॉलोअर्स तो मेरे ही है

moeen ali instagram

मोईन अली के इंस्टाग्राम पर 1042 फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर तीन लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक एक पोस्ट शेयर की है और वह इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते और ना ही कभी पोस्ट डालते हैं इसलिए उनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है

moeen ali ipl team 

हालांकि आईपीएल टीम आप चेन्नई सुपर किंग से पहले रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते थे लेकिन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें आईपीएल में रिलीज कर दिया था जिसके बाद उनका बेस्ट प्राइस आईपीएल ऑडिशन में 2 करोड रुपए रखा गया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग ने उन पर 7 करोड बोली लगाकर उन्हें सात करोड़ में खरीद लिया

moeen ali test debut 

मोईन अली ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 जून सन 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच की पहली पारी में मोइन अली ने 48 रन की पारी खेली थी जबकि उन्होंने 98 बालो का सामना किया था और पहली पारी की बॉलिंग में मोईन अली ने 16 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि मोइन अली ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 36 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी इनिंग में  4 रन बनाए थे

moeen ali test run career and wicket 

मोइन अली ने अभी तक इंटरनेशनल करियर में 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी उन्हें 106 इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला है और मोइन अली 8 बार नॉट आउट आए और उन्होंने 2831 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 135 का रहा है और एवरेज 28 का रहा है मोईन अली का स्ट्राइक रेट 51 का रहा है और उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं और उन्होंने अपने टेस्ट में 341 चौके और 30 शानदार छक्के भी लगाए हैं मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर की एक मैच की 107 इनिंग में बॉलिंग की है जिनमें उन्होंने 6850 रन दिए हैं और 189 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 52 रन देकर छह विकेट लिए  है

moeen ali odi debut 

मोईन अली ने अपना ओडीआई डेब्यू 28 फरवरी सन 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में मोईन अली ने 44 रन की शानदार पारी खेली थी और उन्होंने बोलिंग में 6 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच वेस्टइंडीज ने 15 रन से जीत लिया था

moeen ali odi run career and wicket 

मोईन अली ने 105 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 6686 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 14 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने 1790 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रहा है और स्ट्राइक रेट उनका 103 का रहा है और उन्होंने ओडीआई में तीन शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं जिसके साथ उन्होंने 157 छक्के और 60 चौके भी लगाए हैं और मोइन अली ने 105 ओडीआई की 100 इनिंग में 85 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 46 रन देकर चार विकेट हैं

moeen ali T20 debut 

मोईन अली ने अपना T20 डेब्यू 11 मार्च सन 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में मोईन अली ने 7 बॉल में 5 रन बनाए थे जिसमें एक चौका उन्होंने लगाया था और बॉलिंग में मोईन अली ने बॉलिंग करने का मोइन अली को मौका नहीं मिला था और यह मैच वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत लिया था

moeen ali T20 run career and wicket 

मोइन लाली ने अभी तक 34 T20 मैच खेले हैं जिनकी 31 मिनट में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 8 बार नाबाद आए हैं उन्होंने T20 में 392 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रहा है और उनका T20 मैच रन  1134 है उन्होंने T20 में 2 अर्धशतक लगाए हैं और 33 चौकों के साथ 19 छक्के भी T20 में लगाए हैं अगर मोईन अली की बोलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 34 इनिंग में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 21 रन देकर दो विकेट है और T20 में उनकी इकोनमी 8.1 की है

moeen ali ipl debut 

मोइन अली ने अपना आईपीएल डेब्यु 7 मई सन 2018 को हैदराबाद के खिलाफ किया था और यह मैच उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेला था मोईन अली ने इस मैच में 10 रन की पारी खेली थी वही बॉलिंग में मोईन अली ने 3 ओवर में 19 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट से जीत लिया था

moeen ali ipl run career and wicket 

मोइन अली ने 19 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 17  इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है जिसमें वह 2 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने 309 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 66 का रहा है और स्ट्राइक रेट 158 का रहा है और बॉलिंग में उन्होंने 19 मैच की 17 इनिंग में 10 विकेट अपने नाम किए हैं

moeen ali stats 

Batting Career Summary stats 
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 61 106 8 2831 155 28.89 5490 51.57 5 0 14 341 30
ODI 105 86 14 1790 128 24.86 1734 103.23 3 0 5 157 60
T20I 34 31 8 392 72 17.04 291 134.71 0 0 2 33 19
IPL 19 17 2 309 66 20.6 195 158.46 0 0 3 21 23
Bowling Career Summary stats 
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 61 107 11338 6850 189 6/53 10/112 3.62 36.24 59.99 5 1
ODI 105 100 4924 4305 85 4/46 4/46 5.25 50.65 57.93 0 0
T20I 34 30 440 630 17 2/21 2/21 8.59 37.06 25.88 0 0
IPL 19 17 259 308 10 2/18 2/18 7.14 30.8 25.9 0 0

 

final word moeen ali biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल moeen ali biography in hindi में आपको मोईन अली के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here