mutual fund kya hai और कैसे खरीदे 

0
50

mutual fund kya hai दोस्तों आपने कहीं ना कहीं म्यूच्यूअल फंड का नाम जरूर सुना होगा और आप सोचते हैं कि म्यूचुअल फंड क्या है और कैसे काम करता है अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बने रहे हैं क्योंकि बहुत सारे लोग आपके मन में गलत फेहमी म्यूचल फंड के बारे में फैला देते हैं

और जिसके बाद आपको समझ नहीं आता कि म्यूचुअल फंड क्या है इसलिए मैंने सोचा कि मैं आज आपको इसके बारे में बताता हूं कि mutual fund kya hai जिससे आपकी बहुत सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी

म्यूच्यूअल फंड पैसा कमाने का काफी आसान तरीका है आप यहां पर ₹500 का इन्वेस्टमेंट करके भी इनकम कर सकते हैं हम बहुत सारे लोगों के मन में यह डाउट रहता है कि म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट एक ही होता है

लेकिन यह दोनों अलग-अलग हैं और दोनों का संबंध शेयर मार्केट से ही है लेकिन म्यूच्यूअल फंड बिल्कुल अलग है और यह नदी के दो किनारों के जैसे हैं इसीलिए आज हम हमारी इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि म्यूचुअल फंड क्या होता है और इसमें आप कैसे सैफली निवेश कर सकते हैं इसीलिए दोस्तों आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में  बताएंगे कि mutual fund kya hai और कैसे खरीदे

mutual fund kya hai what is mutual fund in hindi

म्यूच्यूअल फंड को आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि इसमें बहुत सारे निवेशक पैसा लगाते हैं और उस सारे पैसे को एक जगह इकट्ठा किया जाता है और जिसका मकसद होता है कि उन सभी निवेशकों को मुनाफा करके कुछ ज्यादा रिटर्न करना

दोस्तों आसान भाषा में समझने के लिए आपको यह समझना होगा कि म्यूचुअल फंड में आप लोग जितने भी पैसे लगाते हैं उन्हें इकट्ठा करके ऐसी जगह पर इन्वेस्ट किया जाता है जिससे कुछ ना कुछ प्रॉफिट हो और निवेशक  को प्रॉफिट के साथ पैसे लौटाए जाएं यह  कोई आम व्यक्ति नहीं करता इसके लिए एक पेशेवर फण्ड मैनेजर होता है जो इस काम में एक्सपर्ट होता है

म्यूचल फंड मैनेजर का काम होता है कि वाह पैसे से कुछ मुनाफा कमाएं और जिन लोगों ने  पैसा लगाया है उनको कुछ प्रॉफिट करके रिटर्न करें

mutual fund sebi

म्यूच्यूअल फंड सेबी  सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के अंतर्गत आता है जो भारत के स्टॉक मार्केट को नियंत्रित करता है और इसमें निवेशकों को पैसे को सुरक्षित रखता है

sebi एक ऐसी कंपनी है जो इसमें कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में धोखा देती है तो उस पर सेबी केस करती है और जितने लोगों का पैसा लगाया है वह वापस करवाने का काम करती है और सेबी ने कई बार कई लोगों का पैसा शेयर मार्केट में गलत तरीके से scame करके लिया गया था उसे भी वापस करवाया है

 म्यूच्यूअल फंड का इतिहास mutual fund history

दोस्तों भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार के द्वारा म्यूच्यूअल फंड की स्थापना 1963 में हुई था दोस्तों वैसे तो फाइंड कई प्रकार के होते हैं लेकिन म्यूच्यूअल फंड को दो श्रेणियों में बांटा गया है

 ओपन एंडेड म्युचुअल फंड

ओपन एंडेड फंड योजना के अंतर्गत निवेशक कभी भी अपने फंड को खरीद या बेच सकता है इसमें आपको किसी भी प्रकार की समय सीमा नहीं होती आपके पास अगर पैसा होगा तो आप उसी दिन खरीद सकते हैं और आपको लगता है कि मुझे बेचना है तो आप खरीदने के 1 सेकंड बाद ही बेच सकते हैं 1 साल बाद बेच सकते हैं इसमें कोई समय सीमा का प्रबंधन नहीं होता और यह फण्ड निवेशकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं

 क्लोज एंडेड म्युचुअल फंड

इन फण्ड कि एक समय सीमा होती है और आप इस समय सीमा के दौरान ही इन फण्ड को खरीद और बेच सकते है  इस तरह के फंड को शेयर मार्केट में शामिल किए जाते हैं और इन फण्ड का यूज़ ट्रेडिंग के लिए किया जाता है

 इंटरवल फंड

म्यूचल फंड का एक सिस्टम ओपन एंडेड फंड और क्लोज एंडेड फंड को मिलाकर बनाया गया है और इस फण्ड में आपको दोनों प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं

 म्यूच्यूअल फंड कैसे कैसे खरीदे

वैसे तो दोस्तों आपको म्यूच्यूअल फंड खरीदने के लिए शेयर मार्केट में कई सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगी और इनका एडवर्टाइजमेंट इतना अच्छा है कि आपको इनके ऐड टीवी मोबाइल में देखने को मिलेगी

लेकिन कुछ एप्लीकेशन है जो आपको काफी अच्छी तरीके से यह सुविधा प्रदान करती है उनमें से सबसे नंबर वन पर आते है groww , mycams, investab ,ktrack mobile app इत्यादि

groww app

इन सब में सबसे अच्छा आता है जिसका नाम है groww app इस ऐप से आप काफी आसानी से म्यूच्यूअल फंड खरीदा और बेच सकते हैं यह चलाने में सबसे आसान है और आप इससे  बगैर कुछ ज्यादा किए भी खरीद सकते हैं

म्यूचुअल फंड के फायदे mutual fund benifit hindi

दोस्तों वैसे तो म्यूचुअल फंड के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन आपको आज हम कुछ खास फायदों के बारे में जानकारी देंगे

  • professional managment म्यूच्यूअल फंड का सबसे बड़ा फायदा है कि आपके द्वारा लगाए गए पैसा काफी ज्यादा एक्सपर्ट लोगों के द्वारा मैनेज किया जाता है और ऐसे लोग आपके पैसे में किस प्रकार से बढ़ोतरी होगी उस पर खास ध्यान दिया जाता है
  • विविधता दोस्तों म्यूचुअल फंड आपके पैसे को एक जगह इन्वेस्ट ना करके कई छोटी छोटी कंपनियों में डिवाइड करके इनवेस्ट करता है जिससे कि आपको घाटे होने की संभावना भी ना के बराबर होती है और अच्छा खासा पैसा भी उससे मिलता है
  • सुविधा दोस्तों म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना जितना आसान है और उसी प्रकार म्यूचुअल फंड से पैसे निकालना भी उतना आसान है और आपको यह सब डिटेल  मिल जाता है आपको यह ऑनलाइन ही करना होता है कहीं पर भी इसके लिए जाने किया पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं होती है यह सब आपको ऑनलाइन हो जाता है
  •  सस्ता दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसों की कमी होती है और वह इन्वेस्ट नहीं कर पाते म्यूचल फंड एक ऐसी जगह है जहां बहुत सारे लोग पैसे लगाते हैं और उसी पैसे को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है और आपका छोटा पैसा अभी उन कंपनियों में इन्वेस्ट होता है जिसके कारण आपको एक अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है
  • टैक्स फ्री दोस्तों जब भी आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदते  हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो वाह  कंपनी आप से काफी ज्यादा फीस चार्ज करती हैं लेकिन म्यूच्यूअल फंड बिल्कुल फ्री है आपको इसमें म्यूचुअल फंड में खरीदने और बेचने के लिए किसी भी प्रकार के टैक्स देने की जरूरत नहीं है

mutual fund kya hai की जानकारी कैसी लगी

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल mutual fund kya hai में आपको म्यूचल फंड के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको म्यूच्यूअल फंड की कौन सी खासियत अच्छी लगी

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here