quora kya hai > दोस्तों आपने कुछ समय पहले कुछ सीमित प्लेटफॉर्म्स सुने होंगे जिनपर आपको इनकम की जा सकती है जैसे गूगल पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लेकिन अब समय के साथ-साथ ऐसे कई ऑप्शन सामने आ रहे हैं जिनसे भी आप ऑनलाइन अच्छी इनकम कर सकते हैं और quora भी एक ऑप्शन का नाम है
quora और फेसबुक से भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं जी हां दोस्तों quora से महीना के हजारों नहीं लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं और आपको इस पर किसी भी प्रकार का कोई आर्टिकल लिखने की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि quora qustion आंसर प्लेटफार्म है यहां पर किसी भीqushtion का आंसर देकर या किसी भी qustion को पूछ कर इनकम कर सकते हैं
इसके लिए आपको quora का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है और दोस्तों यहां पर कुछ लोगों की महीने की इनकम लाख रुपए से भी ज्यादा है आज हम हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे कि आखिर quora है क्या और इससे किस प्रकार आप इनकम कर सकते हैं
quora kya hai
दोस्तों quora एक ऐसी साइड है जहां पर आप किसी भी सवाल का आंसर दे सकते हैं आप किसी से भी सवाल पूछ सकते हैं quora एक खुला मंच है जहां पर आप दुनिया में किसी से भी सवाल किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं और आपके द्वारा दिए गए सवाल का जवाब का लोग आंसर को upvote करते हैं और कमेंट करते हैं और शेयर करते हैं
दोस्तों quora को सन 2009 में अमेरिका के रहने वाले दो व्यक्तियों ने बनाया है जिनका नाम एडम और चार्ली है यह दोनों पहले फेसबुक के लिए ही काम करते थे लेकिन 2010 में यह quora काफी फेमस होने लगी और एक ब्रांड बन चुकी थी हालांकि quora को शुरू में इंग्लिश में शुरू किया गया था लेकिन 2018 में quora को भारत में हिंदी में लांच किया गया quora की अगर अलेक्सा रैंकिंग की बात की जाए तोवाह 84 है और quora पर मंथली ट्राफिक वन बिलियन के आसपास आता है
quora पार्टनर प्रोग्राम क्या है
दोस्तों quora पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जहां से आप ऑनलाइन घर बैठे अर्निंग भी कर सकते हैं जिस प्रकार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके और ब्लॉगिंग पर कुछ आर्टिकल लिखकर और उनके द्वारा दी गई शर्तों को पूरा करके आप अपने ब्लॉग या युटुब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं उसी प्रकार quora का अपना एक ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप काफी आसानी से इनकम कर सकते हैं लेकिन आपको यहां पर qustion पूछना है और पब्लिक के पूछे गए क्वेश्चन का आंसर देना है
दोस्तों जब आपको quora पर अकाउंट बना लेते हैं और quora कि टर्म एंड कंडीशन को पूरा करते हैं तो quora खुद आपको उसके पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करता है लेकिन अभी तक quora की किसी भी गाइडलाइंस का पता नहीं है कि इसमें आप किस प्रकार मोनेटाइज कर सकते हैं और यह कब आपको quora पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनवाइट करता है
आप इसमें मैनुअली मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं quora सवाल करने के लिए ही पैसा देता है quora पर आपको जवाब देने के कोई भी पैसे नहीं मिलते और quora पर उन्हीं सवालों के पैसे मिलते हैं जो यूनिक होता है और जो काफी ज्यादा वायरल होता है
quora पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें
दोस्तों वैसे तो quora पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप अप्लाई नहीं करते क्योंकि कोरा पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए खुद quora की तरफ से आपके पास एक मेल आता है उस मेल के द्वारा quora आपको मैनुअली इनवाइट करता है अगर आपका पार्टनर प्रोग्राम के लिए इलेजिबल होना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो जरूर करना होगा
- सबसे पहले आपको कोरा पर आपका अकाउंट बनाना होगा
- जब आप quora पर अपना अकाउंट बना लेते हैं इसके बाद आपको कोरा की प्रोफाइल कंप्लीट करनी होगी
- quora पर फोटो अपना खुद का ही लगाएं किसी भी दूसरे व्यक्ति का फोटो ना लगाएं
- quora पर हमेशा अपनी रियल नेम का ही इस्तेमाल करें
- दोस्तों quora पर बायो में आपके एक्सपीरियंस ओर जितने भी वहां सवाल रहते हैं उनको बिल्कुल सही सही भरे
- दोस्तों कोरा पर आप देखें कि आपके संबंधित कौन-कौन से सवाल हैं और उन सवालों के आंसर दें
- और हमेशा qushtion uniqe पूछे जो अभी तक कोरा पर नहीं पूछे गए हैं और लोग इसके जवाब देने के लिए आप के सवाल पर आएं
- quora पर ऐसा कोई भी सवाल ना करें जिसमें आपको लिंक लगाना पड़े जरूरत पड़ने पर ही लिंक लगाए और quora आप पर हमेशा एक्टिवेट बने रहें
- दोस्तों आपको quora पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं तो quora आपको आमंत्रण जरूर भेजेगा
quora से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों quora से पैसे कमाने के लिए आपको quora का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना ही पड़ेगा उसके अलावा आप quora से किसी भी प्रकार इनकम नहीं कर सकते और हमने हमारे आर्टिकल में आपको बता दिया है कि आपका पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन कर सकते हैं
और quora से ज्यादा से ज्यादा इनकम करने के लिए आप वहां अधिक से अधिक सवाल पूछे क्योंकि आपके आर्टिकल पर जितने ज्यादा वीवर्स आएंगे आपको उतनी अच्छी इनकम होगी और हमेशा सवाल करते रहे
quora के क्या फायदे
दोस्तों कोरा बात की जाए अगर क्वेश्चन आंसर के मामले में तो दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है जिस पर दिन भर लाखों सवाल पूछे जाते हैं और उसका आंसर दिया जाता है quora से आप अपने ब्लॉग पर भी भारी मात्रा में ट्रैफिक ले जा सकते हैं और quora से आप अपनी वेबसाइट के लिए भी backlink बना सकते है
अगर आप एक बिजनेसमैन है तो quora से आप प्रोडक्ट की सेलिंग भी कर सकते हैं quora पर आपको एक से बढ़कर एक ज्ञानी व्यक्ति मिलेंगे जिनसे आपको सीखने को बहुत कुछ मिलेगा और कोरा से आप खुद भी पैसा बड़ी आसानी से कमा सकते हैं अगर आपके अंदर बाकई टैलेंट है तो दोस्तों quora काफी फेमस वेबसाइट है आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कोरा का इस्तेमाल करके आप कितनी ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं
quora kya hai और इससे पैसे कैसे कमाये आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल quora kya hai में आपको बताया है कि quora kya hai quora से किस प्रकार इनकम कर सकते हैं और कोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल quora kya hai अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा