Rahul Gandhi Biography | राहुल गांधी जीवन परिचय (Rahul Gandhi Biography, net worth in hindi)

0
95
Rahul Gandhi Biography > राहुल गांधी भारत के काफी ज्यादा पॉपुलर राजनेता हैं राहुल गांधी चौथे ऐसे सदस्य अपनी पीढ़ी के जो लगातार राजनीति में कार्यरत हैं राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी भारत देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं और उनकी हत्या के बाद कांग्रेस की बागडोर राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के हाथ में आ गई थी और सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया हालांकि 2020 में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद उनकी मां सोनिया गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया राहुल गांधी अपनी कॉमेडी के कारण  राहुल गांधी का मजाक भी भारत में काफी ज्यादा बनाया जाता है और उनके राजनीतिक भाषण को पब्लिक ज्यादा सीरियसली भी नहीं लेती
Rahul Gandhi Biography
Rahul Gandhi Biography

राहुल गांधी जीवन परिचय Rahul Gandhi Biography

नाम (Name) राहुल गांधी
जन्म तारीख (Birth date) 19 जून 1970
धर्म (Religion) हिन्दू ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality) भारतीय
निवास स्थान (Residence) नई दिल्ली, भारत
राशि (Zodiac Sign) मिथुन
राजनैतिक पार्टी (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
स्कूलिंग (Schooling) सेंट कोलंबा’स स्कूल, दिल्ली और द दून स्कूल, देहरादून
कॉलेज (College) सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली और द हावर्ड यूनिवर्सिटी
एम.फिल  (M. Phil) ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज
प्रॉफेश्नल बेग्राउंड (Professional Background)
  • लंदन बेस्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म “मॉनिटर ग्रुप” के साथ काम किया
  • 2002 में मुंबई की कंपनी बेकअप्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर के रूप में कार्य किया
राजनीतिक करियर (Political Career  )
  • भारतीय युवा कांग्रेस के चेयरपर्सन
  • नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन
  • 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव बने
  • 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने

Rahul Gandhi birthplace and family

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है राहुल गांधी के पिता का नाम राजीव गांधी और राहुल गांधी की मां का नाम इंदिरा गांधी और राहुल गांधी की बहन का नाम प्रियंका गांधी है और राहुल गांधी का कोई भाई नहीं है

Rahul Gandhi age

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है और राहुल गांधी की अभी उम्र मात्र 51 वर्ष है और राहुल गांधी ने अभी तक शादी भी नहीं की है

Rahul Gandhi age
Rahul Gandhi age

Rahul Gandhi height and  weight

राहुल गांधी की हाइट सेंटीमीटर में 170 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.70 मीटर है फ़ीट में राहुल गांधी की हाइट 5 फीट 7 इंच है राहुल गांधी का वजन 70 किलोग्राम है

Rahul Gandhi networth

राहुल गांधी की नेटवर्थ वर्ष 2019 के चुनाव में उन्होंने ₹15 करोड़ दर्शाई थी

Rahul Gandhi instagram followers

राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं राहुल गांधी इंस्टाग्राम पर पांच लोगों को फॉलो करते हैं राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर 347 पोस्ट शेयर की है राहुल गांधी का इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप राहुल गांधी को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

Rahul Gandhi twitter followers

Rahul Gandhi twitter followers
Rahul Gandhi twitter followers

राहुल गांधी के ट्विटर पर 18 मिलीयन फॉलोअर्स हैं राहुल गांधी टि्वटर पर 281 लोगों को फॉलो करते हैं राहुल गांधी ने ट्विटर जॉइन अप्रैल 2015 में किया था राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से 5353 ट्वीट अभी तक की है राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है राहुल गांधी ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं राहुल गांधी को आप ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

 

Rahul Gandhi sister name

राहुल गांधी की बहन का नाम प्रियंका गांधी है प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ था और 2021 के हिसाब से उनकी उम्र 49 वर्ष है प्रियंका गांधी के पति का नाम रॉबर्ट वाड्रा है प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा में 18 फरवरी 1997 में शादी की है प्रियंका गांधी के एक लड़का है जिसका नाम रेहान है उसका जन्म सन 2000 में हुआ है और प्रियंका गांधी की एक लड़की हुई है जिसका नाम मिराया है

राहुल गांधी द्वारा जीते गए चुनाव–

राहुल गांधी ने सन 2004 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और चुनाव में उन्होंने 390199 वोटों से जीत दर्ज की थी और 2009 में फिर से उन्होंने अमेठी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ा और इस बार बार 464200 से जीते और 2014 में भी राहुल गांधी 408651 वोटों से जीत चुके हैं और राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव केरला से लड़ा था और उस चुनाव में भी राहुल गांधी को जीत मिली थी

राहुल गांधी girlfriend अफेयर्स (Affairs)–

राहुल गांधी का अफेयर अघान के राजा की पोती के साथ रहा है और इन दोनों को भारत में कई बार साथ भी देखा गया है परंतु राहुल का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और – उन्होंने सन 2013 में मिस्र के राजकुमार से शादी कर ली

वेरोनिक कर्टेली से राहुल की मुलाकात सन 1990 में हुई थी और उन दोनों को रिश्तो का खुलासा सन 1998 में हुआ था और इसके बाद राहुल और वेरोनिक कर्टेली को कई बार एक साथ देखा गया और कई बार एक दूसरे को छुट्टी मनाते भी साथ देखा गया है वेरोनिक कर्टेली को राहुल गांधी के साथ लक्षदीप और केरला में उनके परिवार के साथ भी देखा गया था

rahul gandhi girlfriend , Rahul Gandhi wife
rahul gandhi girlfriend, Rahul Gandhi wife

राहुल की पसंद और नापसंद (Likes and Dislikes) –

  • राहुल को खाना खाने में नूडल्स काफी पसंद है और कुछ भारतीय व्यंजन भी काफी ज्यादा पसंद आते हैं और राहुल गांधी जब भी खाना खाते हैं मांसाहारी खाना ही खाना पसंद करते हैं
  • राहुल गांधी के पसंदीदा राजनेता की बात की जाए तो राहुल गांधी के पसंदीदा राजनेता नेहरू और उनके पिता राजीव गांधी का नाम आता है
  • राहुल गांधी को कई खेलों में रुचि है लेकिन वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण ज्यादा खेलों में दिलचस्पी नहीं दिखाते जब भी फ्री होते हैं क्रिकेट और फुटबॉल देखना पसंद करते हैं
  • राहुल गांधी को कॉमेडी करना भी काफी पसंद है और वह समय-समय पर कई सभाओं में आपको कॉमेडी करते हुए भी देखे जा सकते हैं राहुल गांधी भारत में कॉमेडियन की भूमिका भी लगातार निभाते आए हैं

final word Rahul Gandhi Biography

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Rahul Gandhi Biography में आपको राहुल गांधी के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts

Previous articleNavdeep Saini wikipedia biography ipl team salary hindi mai 
Next articleamit shah biography in hindi
manoj meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here