share market kya hai > दोस्तों आज का हमारा टॉपिक होगा शेयर मार्केट आज हम शेयर मार्केट के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेंगे और शेयर मार्केट की दुनिया से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बारे में बात करेंगे आज के टाइम पर पैसा कौन नहीं कमाना चाहता और पैसा हर इंसान की जरूरत है और इंसान के पास जितना पैसा होगा उससे ज्यादा कमाने की चाह हमेशा रहती है
और हर इंसान के मन में लालसा होती है कि वह और पैसा कमाए क्योंकि पैसे से ही हम अपना सपना पूरा कर सकते हैं इसलिए आज के टाइम में दुनिया पैसे को अहमियत देती है जिसके साथ जिसके पास जितना ज्यादा पैसा होगा उसकी उतनी ही ज्यादा इज्जत समाज रिश्तेदार दोस्तों में होगी
दोस्तों आज के समय में पैसा कई प्रकार से कमाते हैं कुछ लोग बिजनेस करते हैं तो कुछ लोग जॉब करते हैं और वह अपना पैसा ऐसी जगह दांव पर लगा देते हैं और वहां यहां से ढेर सारा पैसा कमा ले जाते हैं
शेयर मार्केट में बहुत सारे लोग इनवेस्ट करते हैं और कुछ लोगों को घाटा होता है और कुछ लोगों को फायदा होता है आज हम सभी के बारे में भी जानकारी देंगे आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना है क्योंकि अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते है तो आप समझ जाओगे कि शेयर share market kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं
share market kya hai शेयर मार्केट क्या है
शेयर मार्केट का अर्थ होता है हिंदी में हिस्सा और मार्केट का अर्थ होता है बाजार शेयर मार्केट का मतलब होता है बाजार में हिस्सा आप शेयर खरीद कर किसी भी कंपनी में अपना हिस्सा ले सकते हैं इसी को शेयर मार्केट कहते हैं
उदाहरण के तौर पर अगर कोई कंपनी ₹100000 के शेयर मार्केट में उतारती है और उसकी वैल्यू एक लाख है और आप उनमें से 10 परसेंट शेयर यानी कि ₹10000 की खरीद लेते है तो आप उस कंपनी के 10 परसेंट के हिस्सेदार बन जाते हो और आप इन सबका इस्तेमाल जब चाहे तब बेचकर अपने पैसे निकाल सकते हैं और इसी को स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट कहते हैं
कंपनियां शेयर कैसे issu करती हैं
शेयर मार्केट में आने से पहले कंपनियां अपने शहर का एक ipo करते हैं और इन आईपीओ के द्वारा शहर की एक निर्धारित कीमत होती है जो इन्हीं कंपनियों के द्वारा की जाती है जब आईपीयू पूरा हो जाता है तो फिर उनके शेयर को शेयर मार्केट में बेचा और खरीदा जाने लगता है जो कि निवेशक करते हैं
शेयर मार्केट की प्राइस कैसे बदलते है
दोस्तों जब एक बार किसी कंपनी का ipo आ जाता है तो उसके बाद उसकी शेयर की कीमत उसकी डिमांड और सप्लाई पर होती है और जितनी ज्यादा मार्केट में शेयर की डिमांड होगी उस share की कीमत बढ़ती जाएगी और जिस कंपनी के शेयर की मार्केट में डिमांड नहीं होगी उस कंपनी के शेयर की कीमत मार्केट में लगातार गिरती जाएगी
: सेंसेक्स क्या है और यह कैसे काम करता है
सेंसेक्स बंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सूचकांक सेंसेक्स का निर्धारण bse में जितनी भी कंपनियां लिस्टेड है वाह करती हैं और यह कंपनियों की संख्या 30 है और इन्हीं के आधार पर सेंसेक्स चलता है अगर bse में रजिस्टर्ड ज्यादातर कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं तो समझिए सेंसेक्स ऊपर जाएगा और अगर वाह कंपनियां प्रदर्शन खराब कर रही है तो सेंसेक्स नीचे आएगा इसी से आप sensex को समझ सकते हैं और इसी पर यह चलता है
Nifty क्या हैं?
निफ़्टी nse में लिस्टेड कंपनी है और इसका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक है और इसमें टोटल 50 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं और इन कंपनियों का प्रदर्शन जब अच्छा रहता है तो निफ्टी ऊपर जाती है और इन कंपनियों का प्रदर्शन खराब रहता है तो निफ्टी नीचे आती है
आपने जरूर सुना होगा न्यूज़ में आज निफ्टी इतने अंक उछलकर कितने पर बंद हुई या इतने अंक गिरकर इतने पर बंद हुई यह सब इन 50 कंपनियों पर निर्भर रहता है
कुछ लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट में केवल शेयर की ट्रेड होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है
Bond Debentures क्या होते है?
Bond Debentures एक प्रकार के लोन ही होते हैं जब किसी कंपनी को पैसे की आवश्यकता होती है तो वह पब्लिक से लोन लेते हैं और उनके बदले में वो Bond Debentures issu कर देते हैं और इनकी एक समय सीमा में जितने भी इन्वेस्टर उनको लोन देते हैं उन्हें रिटर्न करना होता है और बाह कंपनी ऑनलाइन Bond Debentures के द्वारा repayment कर देती है अपने तय सीमा में
Mutual Funds क्या है?
दोस्तों म्युचुअल फंड की बात की जाए तो यह भी एक शेयर मार्केट का हिस्सा ही है बहुत सारे लोग म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करते हैं वहां पर हर ब्रांच के एक अलग मैनेजर होते हैं
और वह मैनेजर अपने काम में एक्सपर्ट होते हैं वाह आपके पैसे को जगह जगह इन्वेस्ट करते हैं और बहुत सारी कंपनियों में थोड़ा-थोड़ा करके इन्वेस्ट करते हैं जिससे कि आपको lose होने के चांस ना के बराबर होते है
और म्यूचुअल फंड में किया गया इन्वेस्ट अच्छा रिटर्न दे और इसी कारण म्यूचल फंड में कम लॉस होते हैं क्योंकि इतनी सारी कंपनियों में इन्वेस्ट करने के बाद ज्यादातर कंपनियां प्रॉफिट में जाती हैं क्योंकि यह काम एक्सपर्ट द्वारा किया जाता है और उनको पता होता है कि कौन सी कंपनी कब अच्छा प्रदर्शन कर रही है
SIP क्या होती है?
sip का उपयोग म्यूचल फंड में निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है आपके बैंक का अकाउंट को म्यूचुअल फंड के साथ लिंक कर दिया जाता है और उससे एक मंथली फिक्स अमाउंट डिटेक्ट कर लिया जाता है जो आपके द्वारा सेट होता है
जैसे किसी व्यक्ति को म्यूचुअल फंड में ₹10000 महीने इन्वेस्ट करने हैं अब वाह हर महीने इसको इन्वेस्ट करें इससे अच्छा है sip कर देते हैं और हर महीने एक fix डेट को ₹10000 उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से कटकर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट होते जाएंगे और यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक वाह sip को बंद नहीं कर देता
Demat Account क्या हैं?
दोस्तों डिमैट अकाउंट एक अकाउंट होता है जैसे हमारा बैंक अकाउंट होता है आप इस डिमैट अकाउंट के द्वारा शेयर मार्केट में किये गए पैसे का लेखा जोखा रकते हैं और इसमें सब कुछ इलेक्ट्रिकल्स फॉर्म में स्टोर देता है
Trading Account क्या हैं?
ट्रेडिंग अकाउंट अकाउंट होता है जिससे आप शेयर को खरीद और बेच सकते हैं लेकिन आपका जो भी पैसा होता है वहां डिमैट अकाउंट में होता है ट्रेडिंग अकाउंट आप किसी भी broker के पास ऑनलाइन खोल सकते हैं
डीमेट अकाउंट कैसे खोले?
दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलना अब ज्यादा कठिन नहीं है पहले के टाइम में आपको स्टॉक ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है डिमैट अकाउंट अब ऑनलाइन घर बैठे भी खोल सकते हैं
और आज के टाइम पर एंजल ब्रोकिंग 5paisa जैसी कई कंपनियां हैं जो आपको घर बैठे डिमैट अकाउंट खोलने की वैरायटी उपलब्ध कराती हैं इसके लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए आपके ब्लैंक पेपर पर सिग्नेचर और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए अगर आपके पास इतने सारे डॉक्यूमेंट है तो आप बड़ी आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं
share market kya hai और कैसे काम करता है आर्टिकल कैसा लगा
आज हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि share market kya hai और यह कैसे काम करता है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल share market kya hai अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा