what is snapchat in hindi | snapchat कैसे इस्तमाल करे

0
12

what is snapchat in hindi > दोस्तों आज हम हमारी इस पोस्ट में जानेंगे कि what is snapchat in hindi  आज के समय में Snapchat बहुत ही ज्यादा पॉपुलर बन चुका है इस बात का अनुमान आप ऐसे लगा सकते हैं कि बॉलीवुड के बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी Snapchat का इस्तेमाल करते हैं

और अपनी वीडियो को Snapchat पर शेयर करते हैं दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है और उन लोगों के लिए तो कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है जो सेल्फी और वीडियो शेयर करने का शौक रखते हैं और अपनी फोटो को लोगों को शेयर करने का भी शौक रखते हैं

दोस्तों Snapchat का इस्तेमाल तो बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ उन्हें पता नहीं रहता जिसके कारण Snapchat के वह बहुत सारे फीचर्स को छोड़ देते हैं आज हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि what is snapchat in hindi और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है

अगर आपका सवाल भी यही है कि Snapchat क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है और Snapchat से आप किस प्रकार बहुत ही अच्छी वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें

Snapchat kya hai  स्नैपचैट क्या है

दोस्तों अब हमारे लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर Snapchat होता क्या है तो हम दोस्तों आपको बता देते हैं कि स्नैपचैट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है दोस्तों जैसे कि फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इन सब की एक अलग अपनी पहचान है लेकिन स्नैपचैट पर भी आप फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं

परंतु यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन सबसे अलग है क्योंकि आप जो भी फोटो और वीडियो स्नैपचैट पर शेयर करते हैं वह एक सीमित समय के लिए उस पर रहती है जबकि आप फेसबुक इंस्टाग्राम पर करते हैं तो उसकी कोई समय सीमा नहीं रहती दोस्तों Snapchat का आविष्कार सन 2011 में किया गया था और फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है

आप Snapchat पर फोटो क्लिक करके भी इसके फील्डर को इस्तेमाल करके काफी अच्छी बना सकते हैं दोस्तों स्नैपचैट आपको एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है आप स्नैपचैट पर जो भी वीडियो और फोटो शेयर करते हैं बाय snap स्टोरी में रहती है और इस ऐप की खास बात यह है कि यह मात्र 24 घंटे तक रहता है इसके बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती है कि आप फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हैं ऐसे ही काम करता है

Snapchat कैसे काम करता है

दोस्तों हमने आपको बताया है कि Snapchat एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है और आपको इसको इस्तेमाल करने के लिए प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा प्लेस्टोर पर Snapchat की रेटिंग 4.5 की है और प्लेस्टोर पर इसके 1 बिलियन डाउनलोडिंग पूरे हो चुके हैं मतलब कि यह काफी पॉपुलर है

आप जब इसको डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके बाद आपको इसको इंस्टॉल होने देना है और इंस्टॉल होने के बाद आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है और इसके साथ आपको आपके यूजरनेम भी डालना होता है आप जब यह इंफॉर्मेशन डाल देते हैं

तो Snapchat पर आपका एक अकाउंट क्रिएट हो जाता है और जब आपका अकाउंट create हो जाता है तो आपके वहां पर फ्रेंड को ऐड करने का ऑप्शन आता है आप उन फ्रेंड को ऐड कर सकते हैं और जो भी Snapchat पर आप स्टोरी शेयर करेंगे वाह आपके Snapchat फ्रेंड को देखने को मिलेगी

Snapchat rules 

  • दोस्तों स्नैपचैट rule के द्वारा आप वहां पर 10 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं और वह आप लोग शेयर कर सकते हैं लेकिन यह स्टोरी आपके जितने भी स्नैपचैट पर फ्रेंड है उनको ही देखने को मिलेगी
  • स्नैपचैट में अगर आपको कोई मैसेज करता है तो आपको उसका रिप्लाई 24 घंटे में देना होता है नहीं तो वह गायब हो जाता है

Snapchat paid है या फ्री

दोस्तों स्नैपचैट बिल्कुल ही फ्री ऐप है और आपको इसके किसी प्रकार का पैसा देना नहीं पड़ता आप प्ले स्टोर से स्नैपचैट को इंस्टॉल कर सकते हैं और इसकी खुद की ऑफिशल वेबसाइट भी है अब दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि स्नैपचैट का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है तो जि हा  स्नैपचैट का इस्तेमाल करके कोई भी फोटो वीडियो शेयर कर सकता है और फेसबुक और व्हाट्सएप द्वारा अपने फ्रेंडों से जुड़ सकता है

दोस्तों Snapchat में सेल्फी लेकर फिल्टर करने के कई सारे ऑप्शन आते हैं और इन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप इस Snapchat में लिए गए फोटो को काफी अच्छा बना सकते हैं और आज के टाइम पर बहुत ज्यादा यूजर Snapchat का इस्तेमाल  सेल्फी लेने के लिए करते हैं

snapchat 1 billion downloding

दोस्तों अगर बात की जाए स्नैपचैट की कि स्नैपचैट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है और आप सोच रहे होंगे कि स्नैपचैट के 1 बिलियन यानी कि 100000000 डाउनलोडिंग कैसे हुए तो हम आपको बता देते हैं इस ऐप के फेमस होने के पीछे की असली वजह है इसके कैमरा फिल्टर दोस्तों स्नैपचैट का कैमरा फिलटर इतना बेहतरीन है कि आप इसके द्वारा अगर एक बार फोटो खींच लेंगे तो आप इसके कायल हो जाएंगे

और आप बार-बार इसी ऐप का इस्तेमाल करना चाहेंगे इसी कैमरा फिल्टर एप की वजह से स्नैपचैट के आज प्ले स्टोर में 1 billion डाउनलोडिंग है और यह इसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है दोस्तों स्नैपचैट का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में किया जा रहा है और  प्ले स्टोर के टॉप टेन  ऐप्स में भी अपना स्थान प्राप्त कर चुका है

और दोस्तों आज के टाइम में हर 10 में से एक यूजर स्नैपचैट का इस्तेमाल करता है और हमें उम्मीद है कि स्नैपचैट का इस्तेमाल आप भी कहीं ना कहीं जरूर करते होंगे क्योंकि स्नैपचैट है ही ऐसा है जिसका इस्तेमाल अगर कोई यूजर करता है तो वह दूसरे यूजर को करने की सलाह जरूर देता है

Snapchat App kya hai आर्टिकल से क्या सीखा

दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमने हमारे इस आर्टिकल what is snapchat in hindi में आपको बताया है कि स्नैपचैट किया है स्नैपचैट किस प्रकार काम करता है और स्नैपचैट से आप क्या-क्या कर सकते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको लगता है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल what is snapchat in hindi कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here